
केंद्रीय इस्पात मंत्री और जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह उस वक्त पत्रकारों पर ही भड़कते नजर आए जब उसने पूछा किया आप भी चिराग पासवान की तरह नीतीश कुमार के राम हैं? इस सवाल के जवाब में आरसीपी सिंह ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा में किसी का हनुमान नहीं, मेरा नाम रामचंद्र है। बताते चलें, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एक निजी कार्यक्रम के दौरान रविवार को जमुई आए थे.
दरअसल, जमुई में पत्रकारों ने उनसे पूछने की कोशिश की कि आप कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी हुआ करते थे। उनके हनुमान की तरह हुुआ करते थे। जैसे चिराग पासवान हैं। लेकिन इस सवाल पर आरसीपी सिंह भड़कते नजर आए। उन्होंने कहा कि वो किसी के हनुमान नहीं हैं। उनका नाम रामचंद्र प्रसाद है। यह कहने पर कि जिस तरह चिराग पासवान खुद को बीजेपी का हनुमान कहते थे, उसी तरह आपको नीतीश कुमार का हनुमान कहा जाता था। इस पर तो भड़कते हुए आरसीपी सिंह ने साफ तौर पर कहा कि वो हनुमान नहीं हैं, उनका नाम रामचंद्र है.
वहीं, जब आरसीपी सिंह से यह पूछा गया कि आखिर नीतीश कुमार से इतनी बेरुखी क्यों? तो इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह आप लोग जानें, मुझे मालूम नहीं। बताते चले इस दौरान आरसीपी सिंह ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वो किसी के हनुमान नहीं, वो रामचंद्र हैं। जेडीयू और बिहार की राजनीति के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मौका आने पर जवाब दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली में सरकारी बंगला खाली कराए जाने पर उन्होंने कहा कि बंगला जब उनका था ही नहीं तो उसे खाली करने पर कैसी नाराजगी। वो बंगला संजय गांधी का था। उनके यहां वो कभी-कभी रह जाते थे.