
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मोकामा-किउल-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते दानापुर और साहिबगंज के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) 03236/03235 ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रत्येक रविवार अर्थात 17, 24, 31 जुलाई एवं 07 तथा 14 अगस्त, 2022 को दानापुर से 04.52 बजे खुलकर 13.20 बजे साहिबगंज पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रत्येक रविवार अर्थात 17, 24, 31 जुलाई एवं 07 तथा 14 अगस्त, 2022 को साहिबगंज से 14.30 बजे खुलकर 23.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पटना, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी, मनकट्ठा, लक्खीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर, सुलतानगंज, अकबरनगर, भागलपुर, घोघा, एकचारी, कहलगांव एवं पीरपैती स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 20 कोचों एवं एसीचेयर कार के 01 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे