Bihar

अलर्ट मोड में रेलवे, जारी किया हेल्पलाइन नंबर, बिहार के यहां मिलेगी जानकारी

सेना में भर्ती की नयी योजना अग्निवीर के विरोध में बिहार में आज तीसरे दिन भी विरोध में प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर सबसे अधिक रेलवे पर ही उग्र छात्रों का हमला हो रहा है. उग्र छात्रों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है, तो कहीं ट्रैक को जाम कर दिया गया है.

लखीसराय, समस्तीपुर, आरा, हाजीपुर समेत कई जगहों से उपद्रव की सूचना आ रही है. इस तरह लगातार ट्रेनों को लेकर आ रही खबरों के बीच रेलवे अलर्ट हुआ. इसके बाद यात्रियों की मदद के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि उनकी कुछ मदद की जा सके.
दरअसल हंगामे के तीसरे दिन बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर अभ्यर्थियों ने सुबह 5 बजे से ही रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. वे टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान खबर आई कि उपद्रवियों ने समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी है. ट्रेन के कई डिब्बे जल गये हैं. धीरे-धीरे इस तरह की खबरें कई जिलों से आने लगीं.
खगड़िया रेल इंक्‍वायरी – 8252912031

हाजीपुर रेल इंक्‍वायरी – 8252912078

बरौनी इंक्‍वायरी – 8252912043

दानापुर कंट्रोल रूम – 9341505327, 9341505326

समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष – 06274232250, 9771428963

दरभंगा – 9264492779

सहरसा – 06278223423, 8102919168

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button