
भ्रष्टाचार के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती के ऊपर शिकंजा कसा है। इनके खिलाफ पहले आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया। फिर आज सचिवालय स्थित इनके ऑफिस और पटना के आरपीएस मोड़ के पास स्थित जेन-एक्स अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 501 पर धावा बोल दिया। शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे SVU की अलग-अलग टीम ने दोनों ही जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी।
इस वक्त डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती अपने ऑफिस में मौजूद थे। वहां उनके सामने ही SVU की टीम भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। साथ में उनसे सवाल भी पूछ रही है। वहीं, फ्लैट पर SVU की दूसरी टीम के सामने डिप्टी सेक्रेटरी के परिवार वाले मौजूद हैं। यहां पर चल रही छापेमारी को डीएसपी चंद्रभूषण लीड कर रहे हैं।
SVU के ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार साल 2002 में शैलेंद्र कुमार भारती ने बिहार सरकार में नौकरी जॉइन की थी। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर कई पोस्ट पर रहते हुए इन्होंने नौकरी की। मगर, इस दरम्यान शैलेंद्र कुमार भारती ने जमकर भ्रष्टाचार किया। सरकारी नौकरी करते हुए अवैध कमाई करने में लिप्त रहे। इनके बारे में SVU को लगातार इनपुट मिल रही थी। जब जांच हुई तो सारे इनपुट सही मिले। इस बात का सबूत मिला कि एक प्लान के तहत ये काली कमाई कर रहे थे। इसके बाद इनके खिलाफ 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपए के आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया