
पटना में गुरु रहमान के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। यह छापेमारी पटना पुलिस ने की है। गुरु रहमान की तलाश में ही पुलिस की टीम सोमवार को दोपहर बाद उनके अद्म्य अदिति गुरुकुल कोचिंग सेंटर और घर पर छापेमारी की। उनकी तलाश की। मगर, वो अपने ठिकानों पर पुलिस के हाथ नहीं लगे। हालांकि, अभी भी पुलिस की टीम उनके ठिकानों पर मौजूद है। मौके पर मिले उनके परिवार और कोचिंग के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस बात की पुष्टि पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने की है। SSP के अनुसार 17 जून को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आरोप है कि इन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर इन्होंने अपनी बातों के जरिए छात्रों को भड़काया है। ट्रेन रोकने और उग्र प्रदर्शन के लिए उन्हें उकसाया।
आरोप है कि इनका वीडियो सामने आने के बाद अग्निपथ का विरोध कर रहे छात्र और भड़क गए। जिसके बाद दानापुर में 17 को ही छात्रों का हिंसक उपद्रव हुआ। बाजार से लेकर स्टेशन तक तीन घंटे से अधिक देरी तक उपद्रवी छात्रों ने आतंक मचाया था। स्टेशन पर खड़ी फरक्का एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेनों के कोच में आग लगा दी गई थी। स्टेशन कैंपस में पूरी तरह से तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। SSP के अनुसार 17 जून को दानापुर में जो उपद्रव हुआ वो बेहद गंभीर मामला था। इसके बाद ही गुरु रहमान के खिलाफ दानापुर थाना में नामजद FIR दर्ज की गई।
मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस के अनुसार इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उनसे पूछताछ भी होगी। फिलहाल गुरु रहमान अपने ठिकाने से गायब मिले। पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही है। उनके बारे में पता लगा रही है