
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: जहां एक तरफ पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी सख्त हो गई है। बिहारशरीफ जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों को सील कर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। साथ ही डीएम के निर्देश पर बिहारशरीफ जेल में छापेमारी भी की गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन पंचायत चुनाव को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहती है।
दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। यह छापामारी कई थानाध्यक्ष एवं पुलिस लाइन के कई जवानो की मदद से की गई है। लगभग 2 घंटे तक छापामारी की गई। पुलिस ने बताया की छापामारी के दौरान ऐसी कोई भी आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगी है।

आपको बता दें की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अभी से जागरूक हो गई है। जेल से बंद कैदियों द्वारा फोन पर धमकी या फिर अन्य तरह की बात को रोकने के लिए प्रशासन ने यह छापामारी अभियान चलाया है। हालांकि ऐसी कोई भी चीज पुलिस के हाथ नहीं लगी है जिससे आपत्ति जताई जा सके।