
बिहार की राजधानी पटना में ग्रेजुएट चाय गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता अब स्टॉल पर चाय नहीं बेचेगी. प्रियंका अब छोटे से चाय स्टाल पर चाय न बेच कर के बड़े से फ्रूट ट्रक पर चाय का स्टॉल लगाकर चाय बेचेगी. यह फ्रूट ट्रक पूरी तरीके से डेकोरेट किया जाएगा. चाय वाली ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता अब छोटे से स्टॉल की जगह एक आकर्षक स्टॉल पर चाय बेचेंगी.
प्रियंका गुप्ता ने बताया कि वो ग्रेजुएट हैं. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी जब कहीं नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने स्टार्टअप शुरू करते हुए चाय बेचने का फैसला लिया. प्रियंका कहती है कि जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उनकी नजर मैनेजमेंट कर चाय बेचने वाले प्रफुल्ल बिलौर के एक वीडियो पर गई. प्रियंका को लगा कि जब एमबीए की पढ़ाई कर के कोई चाय वाला बन सकता है तो वो ग्रेजुएशन कर के चाय वाली क्यों नहीं बन सकती? इसके बाद प्रियंका ने अपने दोस्तों की मदद से पटना में चाय का स्टाल लगा कर स्टार्टअप किया.
चाय गर्ल प्रियंका के चर्चे पटना की गलियों में खूब हो रहे हैं. व्यस्त बेली रोड पर पटना वीमेंस कॉलेज के सामने प्रियंका ग्रेजुएट चाय वाली की चाय की स्टाल है. प्रियंका ने अपने स्टाल पर बेहद ठेठ अंदाज में लिखा है, ‘पीना ही पड़ेगा’ और ‘सोच मत.. चालू कर दे बस. प्रियंका अब अपनी दुकान को विस्तार देने की योजना में जुट गई हैं. प्रियंका के जज्बे और लगन को देखते हुए कई लोग मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इनमें से ही एक ने उन्हें फ्रूट ट्रक देने की बात कही है ताकि प्रियंका अपने उस छोटे से स्टॉल को बड़ा बना सकें. प्रियंका ने इसके लिए हामी भर दी है
पूर्णिया की रहने वाली प्रियंका गुप्ता के यहां चाय पीने वालों की लाइन लगी रहती है. चाय के शौकीनों का कहना है कि यहां बहुत अच्छी और स्वाद वाली चाय मिलती है. प्रियंका के पास कई तरह की चाय है जिसके दाम 10 से लेकर 30 रुपये तक हैं.