
संवाददाता : प्रशांत कुमार
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क : मोतिहारी में अपराधियों के हौसले बुलंद है. रोजाना कोई न कोई बड़ी वारदात इस जिले में घटित हो रहे हैं. वही पुलिस मुक़दर्शक बनी हुई है. कानून का डर अब अपराधियो के मन से समाप्त हो चुका है जिसका नतीजा है कि आज फिर एक युवा अपराधियो के गोली का शिकार होकर काल के गाल में समा गया । घटना मेहसी थाना के कोठियां हरि राम की है जहां एक स्थानीय निवासी की हत्या गोली मार कर युवा अपराधियों ने कर दी. परिजनों के अनुसार उक्त युवक को गोली मारी गयी है । घटना के बाद एक ओर जहां मृतक के बृद्ध पिता व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 28 अंतररास्ट्रीय राजमार्ग को घंटो जाम कर दिया व अपराधियो की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज करीब 9 बजे मेहसी के कोठिया हरेराम निवासी सिकंदर राय जो चकिया सीमेंट रैक पर मजदूरी करता था व किसी तरह अपना व अपने परिजनों का पेट भरता था. अचानक एक दिन अज्ञात बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार हत्या कर, फरार हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अन्तर्राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे सैकड़ो गाड़ियों व हज़ारो लोग इस भीषण जाम में फंसकर हलकान करने लगे । मृतक के परिजनों ने गोली लगने की बात कहने के बाद, मेहसी पुलिस मौके पर पहुच घटनास्थल पहुँच कर जांच में जुट गयी. बाद में पहुची मेहसी थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करवाने में सफलता पाई व शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा, पोस्टमॉर्टेम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वही परिजनों के अनुसार उनके पट्टीदारों ने चार दिन पहले उसे हत्या की धमकी दी थी और आज उसे जान से मार दिया।