
Patna, The India Top: इस वक्त की बड़ी खबर पटना के दीघा थाना क्षेत्र के गेट नंबर 93 की जलकुंभी से आ रही है, जहां संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव कपड़े में लपेटा हुआ है। वहीं शव मिलने के बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।