
बिहार की राजधानी पटना में पिछले दिनों चेन झपटने वालों की तलाश गाजियाबाद में की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस से इस संबंध में संपर्क किया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की एक टीम रवाना हो चुकी है। संदिग्ध लाइनरों ने पूछताछ में बताया है कि घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए झपटमार गाजियाबाद चले जाते हैं। अगस्त में 15 से अधिक चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। मुख्य आरोपित की पहचान तनिक के रूप में हुई है। उसके गिरोह में दो दर्जन से अधिक सदस्य बताए जाते हैं। राजीव नगर, रुपसपुर, कंकड़बाग आदि इलाकों में हुई चेन झपटमारी में इसकी तलाश है। कई राज्यों में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे चुका है।
2018 में किया गया था गिरफ्तार…
पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि घटना को अंजाम देने के बाद झपटमार कई दिनों तक घर से नहीं निकलते हैं। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सार्वजनिक हो जाने पर कुछ माह के लिए शहर ही छोड़ देते हैं। मुख्य आरोपित तनिक पर चेन स्नेचिंग के कई मामले पहले से दर्ज हैं। उसे पुलिस ने 2018 में गिरफ्तार किया था। कुछ महीने पहले ही वह केंद्रीय आदर्श कारा, बेउर से छूटा है। पटना पुलिस की टीम तनिक और उसके साथी की तलाश में गाजियाबाद रवाना हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज से उसके कई साथियों की पहचान की गई है, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

सात सोनार समेत 10 गिरफ्तार…
पिछले सप्ताह पुलिस ने चेन झपटमारी में शामिल कुख्यात सूरज सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें चोरी की चेन लेने वाले सात सोनार भी शामिल हैं। सूरज तीन माह में अकेले 15 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका था। 11 मामलों में पुलिस ने झपटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है। पुलिस सूरज को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
जेल से बाहर आए छह झपटमार फरार…
राजधानी में लगातार हो रही चेन झपटमारी की घटना को देखते हुए थानेदारों ने झपटमारों का डेटा बेस तैयार किया है। इसके आधार पर जेल से बाहर आए झपटमारों पर नजर रखी जा रही है। डेटा के मुताबिक फिलहाल जेल से बाहर आए छह झपटमार फरार हैं। उनपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है।
पटना के सिटी एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि चेन स्नेचिंग मामले में आरोपित सूरज को गिरफ्तार किया गया है। कई झपटमारों की जानकारी मिली है जो दूसरे राज्य में अंडरग्राउंड हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही कई आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।