
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटना : बिहार की राजधानी पटना में पूर्व 2 सितंबर को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके के महावीर ज्वेलर्स शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने वाले इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की पुष्टि पटना SSP उपेन्द्र कुमार शर्मा ने किया है। SSP ने बताया कि इन सभी छात्रों का ये प्रथम क्राइम है।
यह घटना को अंजाम देने के वक्त इन अपराधियों ने पूरी सावधानी बरती थी। जिससे पुलिस को अपराधियों तक पहुँचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें की ज्यादातर अपराधी नवगछिया के रहने वाले है। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और स्वीकार करते हुए बताया है कि फिल्में देखकर अपराध की योजना बनाया था। तभी इस घटना को अंजाम देने में कायम रहा है।
SSP उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अपराधियों के पास से लूटे गए ज्वेलरी के साथ घटना में प्रयुक्त दो बाईक, हेलमेट, कपड़े, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। वही इसका चौथा साथी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। जल्द से जल्द फरार अपराधी को भी गिरफ्तार किया जायेगा।