Bihar

गर्मी के कारण बीमारियों का शिकार हो रहे लोग, मुजफ्फरपुर के SKMCH और केजरीवाल में 62 बच्चे भर्ती

तेज धूप और उमस के कारण लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार होने लगे हैं. सबसे अधिक मरीज तेज बुखार और डायरिया के आ रहे हैं. बुजुर्ग और बच्चे इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं. पिछले एक सप्ताह में इस तरह के मरीजों में काफी वृद्धि हुई है. सरकारी अस्पताल और क्लिनिक में मरीजों की भीड़ बढ़ी है. बच्चों को अस्पतालों में भर्ती करना पड़ रहा है. एसकेएमसीएच और केजरीवाल में तेज बुखार और डायरिया के 62 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

शहर के कई चर्चित डॉक्टरों के यहां मरीजों की भीड़ इतनी है कि इमरजेंसी में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि दूषित पानी पीने, लू लगने और सफाई का ध्यान नहीं रखने के कारण इस तरह की बीमारियों से लोग पीड़ित हो रहे हैं. अभी एइएस का समय है. ऐसे में बच्चों का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है. साफ-सफाई का ध्यान रखने और बाहर के खाने से परहेज करने की जरूरत है. शरीर में पानी की कमी नहीं हो, इसका भी ध्यान रखना है.

हवा में काफी नमी होने के कारण गर्मी चरम पर पहुंच गयी है. उमस वाली गर्मी से लोग बेचैन है. चिपचिपी वाली गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं. इधर प्री माॅनसून बारिश का सिस्टम नहीं बन रहा है़. आसमान में बादल की आवाजाही लगी हुई है. आने वाले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है लेकिन इससे बड़ी राहत मिलने वाली नहीं है.

गर्मी से निजात पाने के लिए भारी बारिश की जरुरत जो अभी नहीं हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 48 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। लेकिन इसका फैलाव अधिक नहीं होगा. जब तक मानसून एक्टिव नहीं होगा, तब तक झमाझम बारिश नहीं होगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार में 13 जून तक मानसून दस्तक देगा. इधर , रविवार को पूरे दिन उमस बना रहा. बीच – बीच में हवा चलने से थोड़ी राहत मिली. अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button