
राजीव रंजन जो पटना शहर के निवासी हैं इन्होने हिमाचल स्थित माउंट फ्रेंडशिप पीक पर चढ़ाई कर के देश का झंडा लहराया और अपने बिहार का नाम रौशन किया हैं। राजीव रंजन वरुण बेवेरेजेस (पेप्सी ) में नौकरी करते हैं। यह पर्वत हिमचाल के पीर प्रांजल रेंज में स्थित हैं जिसकी ऊचाई 5289 मीटर हैं।
राजीव रंजन ने ये अभियान बिकट एडवेंचर के साथ किया जिसमे की कुल 11 लोग शामिल थें। राजीव रंजन का कहना हैं की ये सफ़र काफ़ी रोमांचक और अद्भुत था, जंगल से गुजरते रास्ते, नदियों को पार करना, और -10 डिग्री की कपकपाने वाली ठण्ड.
राजीव रंजन का कहना हैं की, अगर उनके प्लान के मुताबिक सब ठीक रहा तो वो माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई 2025 में करेंगे.
उनका कहना हैं की बिहार हरेक स्तर पे निखर रहा है लेकिन परवातारोहन में अभी तक लोग नहीं आये हैं।
इनका कहना हैं की इन्हे अगर सरकार और बिहार की कम्पनिया अगर स्पांसर करे तो ये और आसान और समय से पहले पूरा किया जा सकता हैं।