
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क : LJP में लगातार घमासान मचा हुआ है। एक के बाद एक दूसरे पर हावी है। तो वहीं चाचा-भतीजे की मुलाकात आखिरकार 12 सितंबर को होने वाली है। आपको बता दें की पटना में चिराग पासवान द्वारा मनाई जा रही स्व. रामविलास पासवान की बरसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और चिराग के चाचा पशुपति पारस भी शामिल होंगे। पारस ने कहा है कि निश्चित रूप से अपने बड़े भैया स्व. रामविलास पासवान की बरसी में अवश्य पटना में शामिल होने के लिए पटना आएंगे।
पशुपति पारस ने कहा कि चिराग उनके पास बरसी का न्योता लेकर खुद आये हुए थे। अगर चिराग नहीं भी आते फिर भी वह इस कार्यक्रम में शामिल होने पटना जरूर आते। वहीं स्व. रामविलास पासवान की बरसी उनके परिवार का कार्यक्रम है।
जिसमें वह शामिल अवश्य होंगे। पारस ने कहा है कि वह 11 सितंबर को ही शाम को पटना पहुंचेंगे। फिर 12 सितम्बर 2021 को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं पारस ने कहा कि 8 अक्टूबर को स्व. रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि है। और अपने पिता की बरसी मनाना चिराग पासवान का अति उत्तम अधिकार है। लेकिन अपने भाई की पहली पुण्यतिथि भी वह बड़े ही धूम-धाम से मनाएंगे। और न्योता भी देंगे।