
बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना आज 24 अगस्त को जारी की जाएगी. इसके साथ ही राज्यभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देर्शों का पालन करना जरूरी माना जाएगा. बुधवार से प्रत्याशि अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। आपको बता दे की प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 7 दिनों का समय मिलेगा. आयोग ने नामांकन पत्र भरने, इनकी जांच करने और नाम वापसी करने के लिए प्रत्याशियों का समय निर्धारित कर दिया है।

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क : पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, पहले चरण में जिन जिलों में बाढ़ नहीं है, वहां मतदान कराए जाएंगे . राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों के नामांकन पत्र को लेकर जारी दिशानिर्देश में कहा है कि सूचना प्रकाशन के अगले दिन से सातवें दिन तक नामांकन पत्र भरा जाएगा . यदि अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की प्रक्रिया एक दिन बढ़ाई जा सकेगी।
मंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि अधिसूचना जारी होने के बाद चल योजना के अलावा पंचायतों में चल रहे अन्य कार्यों के लिए धनराशि जारी करना कुछ समय के लिए रोक दिया जाएगा. आपको बता दे कि राज्य में करीब ढाई लाख पदों के लिए आठ से दस लाख प्रत्याशियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कछहरी के पदों के लिए नामांकन किया जाएगा।
जान लीजिये कि बिहार में इस बार पंचायत चुनाव 24 सितंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक कुल 11 चरणों में होंगे. 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर 2021 को मतदान सम्पन हो जाएगी. जिन जिलों में बाढ़ नहीं है वहाँ मतदान पहले कराए