Bihar

बाबू जगजीवन राम जी के नाम से संचालित छात्रावास योजना का नाम परिवर्तित करने के खिलाफ एक दिवसीय उपवास: जदयू……

Desk: प्रदेश जनता दल (यू) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश कार्यालय के सामने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह उपवास कार्यक्रम बाबू जगजीवन राम जी के नाम से संचालित केंद्र प्रायोजित छात्रावास योजना का नाम मोदी सरकार द्वारा परिवर्तित करने के खिलाफ किया गया। उपवास कार्यक्रम में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के कई राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य श्री नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सबसे पहले कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए चलाए जा रहे पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग छात्रवृति योजना को बंद कर दिया। फिर भी जब इससे पेट नहीं भरा तो जन-विरोधी मोदी सरकार ने 2021 -22 से देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी के नाम से संचालित छात्रावास योजना को भी बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि बिहार के अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को यह जानना जरुरी है कि भाजपा के ही सांसद एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता की स्थायी समिति की अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी ने 2 दिसंबर 2021 को बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जिसमें यह कहा गया कि बिहार में इस योजना ने बहुत बेहतर काम किया है । लेकिन जैसे ही बिहार और पंजाब में दलितों की आबादी बढ़ी, दोनों राज्यों में एक भी बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना नहीं दिया गया। इसके बाद एक षड्यंत्र के तहत इस योजना में तीन योजनाओं को मिलाकर नया नामांकरण कर दिया गया। बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना और प्रधानमंत्री ग्राम योजना को शामिल कर इसका नाम प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना कर दिया गया।

यह भी पढ़े: दूसरे चरण की गणना 15 अप्रेल से : 214 जातियों की होगी गणना…

उन्होंने कहा कि भाजपा के मन में पाप है। भाजपा को बाबू जगजीवन राम जी का नाम मिटाना था, इसीलिए सारी योजनाओं को मिलाकर एक नई योजना मोदी सरकार ने बना दी। उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि इस योजना में भी बिहार को एक भी लाभ क्यों नहीं दिया गया?
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जनता दल (यू) की यह मांग है कि बाबू जगजीवन राम जी के नाम से चलाई जा रही इस योजना को मोदी सरकार फिर से चालू करे। भाजपा ने बाबू जगजीवन राम जी का राजनैतिक अपमान किया है। उन्होंने कहा कि जो भी बाबू जगजीवन राम जी जैसे महापुरुष का अपमान करेगा, उनकी कलई खोलने का काम जनता दल (यू) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बिहार के अनुसूचित जाति के लोगों के बीच जाकर करेगी।

Related Articles

Back to top button