Bihar

पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने दिनदहाड़े SBI के CSP में लगभग दो लाख रुपये लूट को अंजाम दिया

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटनासिटी : बिहार की राजधानी पटना जिले के खुसरूपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर SBI के CSP में करीब 2 लाख रुपये लूट कर भागने में सफल रहा। इस घटना के बाद CSP संचालक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी। यह मामला पटना सिटी के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एसबीआई (CSP) शाखा की है। बताया जा रहा है की यहां पर दो युवकों ने पिस्तौल के दम पर सीएसपी शाखा में रखें करीब 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वहीं दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे है।

बता दें की स्थानीय थाना को जब इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस भी मौके वारदात पर पहुंच गयी। पुलिस ने इस लूट की वारदात का मामला दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल प्रशासन इस लूट की घटना की जांच शुरू कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button