
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए पटना में भी कई जगहों पर योग शिविर लगाया गया। हजारों की संख्या में लोग योग करते दिखे। इस दौरान खास लोग भी योग करने पटना के पार्क में पहुंचे थे। पटना के शिवाजी पार्क में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और उनके साथ बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा योग करते नजर आए। वही बिहार सरकार के तरफ से आयोजित योग शिविर पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में लगाया गया। जहां बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत योग करते नजर आए। पटना के कई पार्कों में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग का कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से शुरू हो गया।
पटना के कई पार्कों में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग का कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से शुरू हो गया। इस दौरान मुंगेर योग स्कूल के शिक्षकों ने लोगों को योग करना सिखाया। वही पतंजलि के तरफ से भी कई जगहों पर योग शिविर लगाए गए थे। पिछले 8 सालों से चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग योग दिवस का आयोजन तब से शुरू हुआ जब केंद्र की सरकार में बीजेपी की सरकार आई थी। 21 जून के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नाम कर दिया गया।
बिहार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पहले खूब राजनीति होती रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं भी सार्वजनिक जगह पर योग करने नहीं जाते हैं। उनका कहना है कि वह रोज योग करते हैं और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने आवास पर ही योग कर लेते है। वहीं विपक्ष के नेता इसे बीजेपी का एजेंडा मानते हैं और योग कार्यक्रम में शामिल नहीं होते है