रोहतास जिले के नोखा ऑटो स्टैंड पर एक महिला ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थप्पड़, घुसे एवं चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। वहीं मौजूद लोगों ने इस घटना की तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला बिक्रमगंज से ऑटो पर सवार होकर अपने बच्चों के साथ नोखा आ रही थी। उसी ऑटो में एक युवक भी सवार था, जो महिला के साथ ही बैठा हुआ था और बैठने के दौरान ही महिला से छेड़खानी कर रहा था। महिला जैसे ही नोखा बस स्टैंड पर उतरी, उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने आव देखा न ताव, युवक की कॉलर पकड़कर बीच सड़क पर जमकर थप्पड़, घुसे एवं चप्पल से पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोग भी उस मनचले युवक पर अपना हाथ साफ करते नजर आए। काफी देर बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मार खाते युवक पर दया कर वहां से भगा कर मामले को शांत कराया।
Related Articles
Check Also
Close