
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बेतिया जिले के योगापट्टी स्वास्थ्य केंद्र से एक खबर सामने आ रही है जहां प्रसव कराने आयी एक गर्भवती महिला के बच्चे को नर्स ने बदल दिया। बताया जा रहा है कि महिला को बेटा हुआ था मगर जब वो घर पहुंची तो कपड़े में लिपटी बच्ची मिली। परिवारवालों का कहना है कि प्रसव के बाद हमने बेटे को देखा था। मगर घर आकर हमें पता चला की नर्स ने किसी बच्ची को हमें दे दिया है। परिवारवालों ने अस्पताल पहुंचकर खूब हंगामा किया।

बताया जा रहा है कि धनुखटोली गांव की प्रेमशीला देवी गर्भवती थी। उन्हें गुरूवार को योगापट्टी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में स्वास्थकर्मियों ने बताया कि आपको लड़का हुआ है। परिवारवालों का कहना है कि हमने अपने लाल को देखा भी था मगर नर्स ने हमारे लाल के जगह किसी दूसरी बच्ची को दे दिया। जब हमने कपडा हटाया, हम हैरान हो गए।
परिवारवालों ने अस्पताल में किया हंगामा
परिवारवालों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने स्वास्थकर्मियों से पूछताछ की। वहां मौजूद आशा आसमा खातून ने बताया कि महिला को बेटा ही हुआ था। आशा ने बताया की मेरे सामने ही नर्स सुंदरम कुमारी औऱ रिंकू देवी ने महिला का प्रसव कराया था। जिसके बाद पुलिस और सख्त हो गई और मामले की छानबीन में जुट गई। स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अमितेश रंजन श्रीवास्तव ने बताया की आरोपी नर्स के खिलाफ एफआईआर कर बच्चे का डीएनए टेस्ट किया जाएगा।