
दुर्गावती जलाशय पर जुलाई से शुरू हो रहा रिवर सफारी बिहार का पहला ऐसा सफारी होगा जिसमें जंगल और नदी दोनों के मजे साथ-साथ लिए जा सकते हैं। जलाशय के दायें तट पर मौजूद रोहतास और बाएं तट पर मौजूद कैमूर इलाके में तैयार किए गए प्वाइंट से रिवर सफारी के लिए 25 सीटर वोट निकलेगी जो नदी के अंदर गुप्ता धाम की ओर छह किलोमीटर तक जाएगी।
जहां उतरकर पर्यटक वन क्षेत्र में घुमने का आनंद लेंगे। उसके बाद वापस लौटेंगे। डीएफओ प्रदुम्न गौरव ने बताया कि जुलाई से पहले सप्ताह से शुरू होने वाली इस सफारी की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। जो समय की डेडलाइन तय की गई है। उसी दिन से विधिवत इसका उद्घाटन होगा।
पर्यटकों को 4 किलोमीटर जंगल सफारी और 6 किलोमीटर जलाशय मैं रिवर सफारी का आनंद उठा सकेंगे
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए रेंज अफसर की दी जाएगी जिम्मेवारी। लाइफ जैकेट लेने पर मिलेगा टिकट
50 रुपए में ही लाेग ले सकेंगेे इसका मजा सिर्फ, जुलाई से 25 सीटर डबल हल्क वोट का भी मजा ले सकेंगे पर्यटक।
25 सीटर वोट से नदी के अंदर गुप्ता धाम की ओर छह किलोमीटर तक जाएगी। जहां उतरकर पर्यटक वन क्षेत्र में घुमने का आनंद लेंगे।
12 सीटर एक विशेष वोट रिजर्व में रखी जाएगी। डीएफओ ने बताया कि यह विशेष वोट वैकअप के होगा