
Gaya, The India Top: बड़ी खबर गया जिला से आ रही है, जहां आमस थाना अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी, आंती थाना और आमस थाना के संयुक्त कार्रवाई से हार्डकोर नक्सली मिथलेश यादव उर्फ पहलवान जी गिरफ्तार हुआ है।
इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि एसएसबी कमांडेड एच.के. गुप्ता के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 29 वीं ए कंपनी कमांडेड रामवीर कुमार,आमस थाना के टीम तथा आंती थाना के संयुक्त करवाही से हार्डकोर नक्सली मिथलेश यादव उर्फ पहलवान जी को गिरफ्तार किया गया है। आमस थाना के सांवकला में कंपनी बहुत बड़ा सोलर प्लांट लगा रहा था। बता दें कि इसे 2017 ईस्वी में आईडी बम लगाकर उक्त आरोपी उड़ा दिया था। उक्त नक्सली आंती थाना क्षेत्र के नारायणपुर का रहने वाला है, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था।