Bihar

बिहार को आज मिलेंगी बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 4 नई सड़कों का लोकार्पण

बिहार के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज चार नई सड़को का उद्घटान करेंगे। इन चार सड़कों में तीन राज्य उच्च पथ और एक बाईपास शामिल है। इसके लिए बिहार राज्य पथ विकास निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है।

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बता दें की आज बिहार को चार नई सड़को की बड़ी सौगात मिलने वाली है। सीएम नितीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्गाटन करेंगे। दोपहर 1 बजे इसका उद्गाटन होगा। सीएम नितीश के साथ इस खास मौके पर बिहार के उपमुख़्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,रेणु देवी, आरा से सांसद राजकुमार सिंह के अलावे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहेंगे।

सुपौल के लोगों के लिए अच्छी खबर

सीएम नितीश जिन चार सड़कों का उद्घटान करेंगे। उसमें बिहारीगंज बाईपास उदाकिशुनगंज का भी उद्गाटन होना है, जिससे सुपौल और मधेपुरा के लोगों को काफी फायदा होगा। उदा- वीरपुर एसएच 91 के तहत 4.55 किलोमीटर लंबे बिहारीगंज बाईपास को बनाया गया है। जबकि इसी साल के अक्टूबर महीने तक उदयकिशुनगंज से विजयघाट से नवगछिया तक SH -58 का 10 मीटर चौड़ीकरण का काम पुआ किया जायेगा।

भोजपुर के बिहिया-जगदीशपुर SH-102 का भी होगा उद्गाटन

बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने कहा है- बिहिया-जगदीशपुर पीरो बिहटा राज्य SH-102 का भी उद्घटान होगा। बता दें की 54 किलोमीटर के इस सड़क को बनाने में 504.208 करोड़ रुपए की लगत आई है। इस सड़क से आमजनों को काफी राहत मिलेगा। इसके चौड़ीकरण को ध्यान में रखते हुए दो लेन में 10 मीटर चौड़ा बनाया गया है। वहीँ अमरपुर-अकबरनगर SH- 85 का भी उद्गाटन होना है। 29.3 किलोमीटर सड़क को बनाने में 220.719 करोड़ रुपए की खर्च आई है।

Related Articles

Back to top button