
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: रविवार को जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी जिसमें नीतीश कुमार को PM मटेरियल बताया गया था। इसके बाद इस प्रस्ताव को पारित कर लिया गया था। हालांकि नीतीश कुमार को इस पद का दावेदार नहीं बताया गया। इसके बाद से ही नीतीश कुमार को PM पद के उम्मीदवार होने की अटकलें शुरू हो गयी थी। इन अटकलों को खारिज करते हुए जदयू के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की नीतीश कुमार PM मटेरियल है इसका यह मतलब नहीं की वो इस पद के लिए उम्मीदवार होने जा रहे हैं। NDA के साथ होने के नाते इस पद पर उनकी कोई दावेदारी नहीं है। भविष्य में नीतीश कुमार इस पद के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं। अभी उन्होंने बिहार के विकास में काफी योगदान दिया है। अब उन्हें बिहार से बाहर जाकर पार्टी को राष्ट्रीय पद का दर्जा दिलाना चाहिए।

जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलवाने के लिए चलाया जाएगा “मिशन नितीश”
साथ ही उन्होंने बताया की कल यह बात सामने आई थी की नीतीश कुमार को कुछ लोग पसंद नहीं करते। इससे हमें कोई मतलन नहीं है। हमारी पार्टी ने उन्हें PM मटेरियल बताया है और उनमे प्रधानमंत्री के सारे गुण हैं। अब पार्टी को सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि देश भर में पहचान दिलवाना है। इसके लिए नीतीश कुमार को पार्टी का प्रचार प्रसार करवाना पड़ेगा। भविष्य किसी ने नहीं देखा है। नीतीश कुमार PM पद पर उम्मीदवार होंगे इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हमने बैठक में इसपर चर्चा की है कि नीतीश कुमार को किस तरह से प्रधानमंत्री बनाया जाए। इसके लिए हमने एक मिशन बनाया है जिसका नाम है ‘मिशन नितीश’, इसके तहत हम जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने पर काम करेंगे।