कल तक एनडीए से नाराज़ चल रहे वीआईपी के नेता और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने अब यू टर्न ले लिया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी कोई नाराज़गी नहीं है, हम एनडीए में हैं. सहनी ने कहा कि कोई बात होती है तो हम मिल बैठकर इसे दूर कर लेते हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के विधायक राजू सिंह के बयान पर कहा कि पार्टी में हर जाति और धर्म के लोग हैं और सबको बोलने का अधिकार है. हमारे सभी विधायक मज़बूती से हमारे साथ एकजुट हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि सभी समाज को हमने एडजस्ट किया है. नेता दिन में कुछ और बोलते हैं और रात को कुछ और बोलते हैं. कोई हमें कहता है चलिए यूपीए के साथ चलते हैं, वहां मंत्री बन जाते हैं तो कोई कहता है कि एनडीए के साथ रहना है. ये सब तो चलता रहेगा, लेकिन सब विधायक हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे. मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए में थोड़ा इश्यू है, लेकिन उसे हम ठीक कर लेंगे.
मालूम हो कि एनडीए की बैठक में शामिल न होने के मामले में मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक राजू सिंह ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजू सिंह ने कहा कि 26 जुलाई की बैठक में शामिल न होना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था जो कि पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने लिया था. विधायकों से इस बाबत बातचीत नहीं की गई थी. यदि कोई भी फैसला होता है तो किसी भी फैसले से पहले पार्टी के विधायकों से बातचीत की जानी चाहिए. राजू ने कहा कि हम सब विधायक पार्टी के साथ हैं, लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं जब महत्वपूर्ण फैसला विधायकों से बिना बातचीत किए ही ले लिया जाता है.