
द इंडिया टॉप सेंट्रल डेस्क: सरकार ने वित्तीय गडबड़ी को रोकने के लिए ऑडिट के स्वरुप में बदलाव कर घोटालेबाजों पर नकेल कसने का फैसला किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि अब ऑडिट के स्वरूप में बड़ा बदलाव किया जाएगा। बिहार में अब एक 11 तरह की ऑडिट कराई जाएगी।
आपको बता दें कि बिहार में ऑडिट के लिए नया मैनुअल लागू किया जाएगा। बिहार सरकार ने इसका स्वरूप भी तैयार कर लिया है। इस स्वरूप में एक 11 तरह के ऑडिट का प्रावधान किया गया है। सरकार ने यह स्वरुप वित्तीय गडबड़ी को रोकने के लिए किया है।

आपको बता दें कि नई ऑडिट पॉलिसी से सरकार को कई फ़ायदे मिलेंगे। इससे घोटाला करने वालों पर आसानी से कारवाई की जा सकती है। साथ ही इसके सहारे सरकारी संपत्ति पर भी नजर रखी जा सकेगी। सरकार ने एक 11 तरह की ऑडिट के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है उसमें फॉरेंसिक ऑडिट, ट्रांजैक्शन ऑडिट, सिस्टम ऑडिट, जोखिम आधारित ऑडिट, प्री ऑडिट, कंप्लायंस ऑडिट, परफारमेंस ऑडिट, आईटी ऑडिट, रिसोर्स ऑडिट, आउटकम ऑडिट, और कमर्शियल ऑडिट शामिल है।