
संवाददाता: प्रशांत कुमार
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: राष्ट्रीय लोक अदालत आप की अदालत है इस अदालत के आप ही पक्षकार व आप ही जज हैं आप लोक अदालत में समझौता कर मामले का निपटारा कराए और हंसते-हंसते घर जाए लोक अदालत में कोई पक्षकार हारता नहीं है समझौते से समाज में अमन चैन कायम होती है. उक्त बातें व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में जिला जज सह सत्र न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा. मोतिहारी जिले के लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन एडीआर भवन में जिला जज सह सत्र न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गठित मामलों के निष्पादन का सिलसिला जारी हुआ. लोक अदालत में हजारों मामले का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया तथा करोड़ों की रिकवरी बैंक के खाते में जमा हुए आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में खासी भीड़ रही, दूर दराज से आए लोगों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया था. वादकारियों को बैठने के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई थी, वही वादकारियों में काफी उत्साह देखा गया.