
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: कल शाम यानी 28 अगस्त को जदयू राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। संभावित तौर पर इस बैठक में जातिगत जनगणना, 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद आज जदयू के राष्ट्रीय परिषद् की बैठक होने जा रही है। यह बैठक जदयू कार्यकाल स्थित कर्पूरी सभागार में होगी। लगभग 3 बजे से बैठक शुरू हो जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा के साथ अन्य कई जदयू सदस्य मौजूद रहेंगे।

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू का उम्मीदवार उतारने का फैसला
कल यानी शनिवार को हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद जदयु ने इशारा कर दिया था कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना रहा है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी इस पर चर्चा होगी। पार्टी का फिलहाल यही मकसद है कि जेडीयू को कैसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाया जाए। साथ ही आपको बता दे की ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के फैसले पर भी परिषद अपनी मुहर लगाएगा। ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कल पहली बार राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में संभावित तौर पर जातीय जनगणना के मुद्दे पर राजनीतिक प्रस्ताव पास किया जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य मुद्दे पर भी पार्टी फैसला कर सकती है। अब देखना यह होगा की आज की बैठक में संगठन द्वारा किन मुद्दों पर चर्चा होगी और क्या कुछ फैसला लिया जाएगा।