Bihar

मां ने अनुकंपा पर नौकरी के लिए बेटे को किया मना, तो बेटे ने कर दिया…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नौकरी पाने के लिए एक पुत्र ने अपनी ही मां पर खौलता पानी फेंक दिया। बेटे द्वारा खौलता पानी फेके जाने से मां जख्मी हो गई। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर स्थित शेखपुर के वार्ड नंबर एक का बताया जा रहा है। खास बात तो यह है की अनुकंपा पर नौकरी के लिए बेटे द्वारा जिद किया जा रहा था, लेकिन अनुकंपा द्वारा नौकरी के लिए माँ राजी नहीं हो रही थी। तभी गुस्से में आकर बेटे ने अपने ही विधवा मां पर गर्म पानी फेंक दिया।

बेटे द्वारा मां को जहर देकर हत्या करने का भी धमकी दिया गया था। इस संबंध में बेबी देवी ने शनिवार को अहियापुर थाने में बेटे मनोहर कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के पति सत्येंद्र प्रसाद कुंवर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में लिपिक थे। उनकी मौत के बाद पुत्र मनोहर कुमार अनुकंपा पर नौकरी के लिए मां को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। मनोहर कई बार मां के साथ मारपीट भी कर चुका था। मां के खाते से चार लाख रुपये भी बेटे द्वारा निकाल लिया गया था।

बेटे की प्रताड़ना से आहत होकर बेबी देवी ने पुलिस से फरियाद तो लगाई है। अब देखना यह है की पुलिस क्या कार्रवाई करती है। मामला को दर्ज करते हुए अहियापुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button