घूसखोर अधिकारी पर निगरानी अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद की 4 करोड़ 52 लाख की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। पटना की निगरानी अदालत ने आज अपना आदेश सुनाया। निगरानी कोर्ट ने दारोगा के दीघा स्थित बिल्डिंग,15 ट्रक समेत अन्य संपत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि निगरानी ब्यूरो ने 23 मार्च 2013 को निगरानी थाने में आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। निगरानी ने दारोगा के खिलाफ आय से 4 करोड़ 74 लाख की अधिक संपत्ति का केस किया था। इस मामले में निगरानी की तरफ से 20 मई 2014 को कोर्ट में संपत्ति जब्त करने का आवेदन दिया. इस पर सुनवाई के बाद निगरानी अदालत ने आज कुल 4 करोड़ 52 लाख 87 हजार 178 रू संपत्ति जब्त करने का आदेश पारित किया। अदालत ने पाया कि सरकारी सेवक ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। विशेष लोक अभियोजक निगरानी राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी परिवहन दारोगा के रामजीचक दीघा में बिल्डिंग,15 ट्रक व केवीपी,बीमा पॉलिसी को जब्त करने का आदेश दिया है।