
चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है. ऐसे में लालू यादव के परिवार, आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता को आरजेडी सुप्रीमो का पटना आने का बेसब्री से इंतजार है. लालू यादव सभी क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करके अब जेल की निगरानी से जमानत पर बाहर आ गए हैं. लालू यादव इन दिनों दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. इस बीच बेटी व राज्यसभा सासंद मीसा भारती ने लालू यादव के पटना आने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
लालू यादव की बेटी व राज्यसभा सासंद मीसा भारती ने बताया है कि लालू यादव फिलहाल यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं. वे डॉक्टरों की मंजूरी मिलने के बाद ही बिहार की यात्रा कर सकेंगे. मीसा भारती ने कहा कि उनके पिता का अभी भी एम्स में इलाज चल रहा है और यह डॉक्टरों पर निर्भर करता है कि उन्हें कब छुट्टी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक बार जब वह अस्पताल से बाहर आएंगे तो उनके पटना लौटने की योजना बनाई जाएगी. खराब स्वास्थ्य की वजह से फ़िलहाल एम्स से लालू यादव को अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है.
बीते दिनों लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी तबीयत अभी ज्यादा ठीक नहीं है. हमलोगों की चिंता लालू यादव जी के स्वास्थ्य को लेकर ही है. लालू यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. हालांकि दवा के साथ उनकी सेहत में सुधार हुआ है. फ़िलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है. बेल बॉन्ड भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लालू यादव को न्यायिक हिरासत से छूट मिल गई है. लालू यादव फिलहाल बीमार हैं और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है. लालू यादव को डोरंडा कोषागार मामले में 21 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को दोषी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई है. और 60 लाख का जुर्माना भी लगाया था