
Patna, The India Top: आज यानि 15 दिसंबर को पटना ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में बंधन बैंक के द्वारा मेगा प्लेसमेंट कार्यक्रम संचालित किए गए, जिसमें प्री-प्लेसमेंट प्रस्तुतीकरण के पश्चात समूह चर्चा एवं साक्षात्कार के आधार पर कुल प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसमें एम०बी०ए० के विपुल राज, निलांजना कुमारी, अमित कुमार, शैलजा सिंह, अंकुज कुमार सिंह, सद्दाम शमीम, विवेक कुमार शर्मा, अमृत कुमार दीपक, एवं विवेक कुमार तथा एम० बी० (आई० बी०) के सुमित कुमार, निशांत कुमार, बेलाल सरवर हबीब अभिशेक शरण एवं अभिनव कुमार अंतिम रूप से चयनित किए गए।
इसके पूर्व आदित्य बिरला फैशन लिमिटेड के पैंटालून इकाई द्वारा पूल कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें एलएनएमआई के 5, एमेटी के 4, आई एस एम के 1 तथा बीआईटी के 1 प्रतिभागी अंतिम रूप से चयनित किए गए। इन सभी प्रतिभागियों को विभाग प्रबंधक स्टोर पदाधिकारी एवं वेयरहाउस कार्यपालक के रूप में चयनित किए गए। संस्थान के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ प्रीती सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस भी या संस्थान ऑनलाइन प्लेसमेंट के माध्यम से छात्रों को प्लेसमेंट कराता रहा है। इस सत्र में हमारे संस्थान के 5 छात्रों का चयन प्रिज्म सीमेंट तथा एक छात्र को आईटीसी में चयनित किए गए हैं। संस्थान के कुलसचिव उपेन्द्र कुमार (बि० प्र० से०) ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना व्यक्त किया।