Bihar

परशुराम जयंती पर भूमिहार-ब्राह्मण का शक्ति प्रदर्शन, तेजस्वी समेत कई नेता हुए शामिल

बिहार में आज यानी 3 मई को भगवान परशुराम की जयंती विभिन्न संगठनों के द्वारा मनाई जा रही है. परशुराम जयंती के बहाने भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. पटना के बापू सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पहुंच गए हैं. RJD विधायक अमर पासवान भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. इसके अलावे कई दिग्गज हस्तियों की पहुंचने की संभावना है. वहीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भगवान परशुराम की जयंती अपने आवास पर मनाई. उन्होंने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पन किया. इस मौके पर कई सामाजिक संगठन के लोग भी मौजूद रहे.

भूमिहार- ब्राह्मण एकता मंच की ओर से शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. संगठन की ओर से बेली रोड स्थित पंचमुखी मंदिर से बापू सभागार तक शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस शोभा यात्रा में शामिल लोग जय परशुराम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. सभी लोगों के कंधे पर एक पीला गमछा है. ऐसा लग रहा था कि पूरा पटना शहर पीला-पीला हो गया है. बताया जा रहा है कि राज्य के सभी जिलों से लगभग 10 हजार लोग पटना पहुंच रहे हैं.

सियासी गलियारे में भी परशुराम जयंती की काफी चर्चा है. सत्ता से नाराज भूमिहार खेमे को एक मंच पर लाने की कोशिश के रूप में भी इसको देखा जा रहा है. भूमिहार- ब्राह्मण एकता मंच के आशुतोष कुमार ने कहा कि हमारे समाज को भोजन की कमी नहीं है. हम सम्मान के भूखे हैं. जो हमें सम्मान देगा हम उसके साथ मजबूती से खड़े होंगे.

बता दें कि माना जा रहा है कि बोचहां उपनचुनाव में सत्ताधारी BJP के हारने की एक मुख्य वजह पार्टी से भूमिहारों की नाराजगी रही है. वहीं दूसरी ओर आरजेडी पर भूमिहारों का भरोसा बढ़ा है. एमएलसी चुनाव में 24 में से 6 भूमिहार जाति के उम्मीदवार जीते हैं. जिसमें तीन एमएलसी आरजेडी के हैं. तेजस्वी यादव अब माय यानि MY समीकरण से आगे बढ़कर भूमाई (भूमिहार, यादव, मुस्लिम) समीकरण को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button