
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटना : जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव के मजबूत साथियों में से एक मनोहर यादव आज मंगलवार को RJD का दामन थामने को तैयार हो चुके है। वहीं खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उनके साथ खगड़िया की नगर सभापति सीता कुमारी भी आरजेडी का दामन थामने को तैयार है। प्रदेश कमेटी कार्यालय में आज दोपहर 1 बजे मिलन समारोह का आयोजन शुभारंभ किया जाएगा। प्रदेश आरजेडी कार्यालय में आयोजित इस मिलन समारोह में तेजस्वी यादव खुद मौजूद रहेंगे।
मनोहर यादव खगड़िया के इलाके में अपना काफी मजबूत जनाधार रखते हैं। पप्पू यादव के सबसे मजबूत नेताओं में उनकी गिनती होती थी। वह खगड़िया से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन जीत हासिल नहीं हुई थी। मनोहर यादव के आरजेडी में शामिल होने से तेजस्वी यादव का हाथ इस पूरे इलाके में मजबूत होने जा रहा है।
मनोहर कुमार यादव आज हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ RJD में शामिल होंगे। और पंचायत चुनाव के पहले तेजस्वी यादव की तरफ से यह बड़ा स्ट्रोक माना गया है। मनोहर यादव ने खुद कहा है कि वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी व्यवस्थित और ताकत से काम करेंगे।