
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मामला बिहार की राजधानी पटना की है जहां में पेड़ से लटकते एक युवक का शव बरामद किया गया है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
बताया जा रहा है कि सिमरी गर्ल्स स्कूल के सुनसान परिसर के पास पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिला है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान पटना थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी स्व हरदेव साह के 30 वर्षिय पुत्र कमलेश साह के रूप में की गई है। शव को पेड़ से लटकता देख पुलिस में हैरान हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने दावा किया है कि जमीनी विवाद के कारण युवक की हत्या कर दी गई है। दरअसल सिमरी गांव मे उन्होंने 4 कट्टा जमीन लिया था। परिजनों ने इस घटना को जमीनी विवाद से जोड़कर युवक की हत्या का दावा किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।