
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां एक युवक नें वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था। वीडियो में युवक ने खुद अपनी मौत का कारण बता रहा है। इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।
मामला आरा के टाउन थाना अंतर्गत काजी टोला मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि बीते रात जमालुद्दीन का 26 वर्षीय पुत्र आजाद ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने जब अपने बेटे को इस हाल में देखा तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। पूरे घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों को रोते बिलखते देख लोगों ने वहां भीड़ लगा दी। आत्महत्या से पहले युवक ने 2 मिनट 50 सेकेंड की वीडियो शेयर कर कहा कि पप्पू नामक शख्स ने मुझसे तीन लाख रुपये ठग लिए है। इतना ही नहीं, युवक द्वारा यह भी बताया गया कि पप्पू ने धोखे से मुझसे एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिया है।

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों द्वारा यह बताया गया कि युवक रात में दरवाजा बंद कर के सोया था। सुबह काफी देर तक दरवाजा बंद देखकर परिवारवालों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। जैसे ही वो रूम में गए युवक पंखे से लटका हुआ था। उसे इस हाल में देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।