
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: तेज प्रताप यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर सड़कों पर पोस्टर लगाया था जिसमे तेज प्रताप के साथ उनके पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी नज़र आई थी । अब तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की एक अनोखी मूर्ति की तस्वीर शेयर की है। इस मूर्ति में लालू यादव कुर्ता-पायजामा पहने भगवान कृष्ण के रूप में नज़र आ रहे हैं। उनकी यह मूर्ति काफी अनोखी लग रही है। इसमें लालू यादव के हाथ में एक चक्र नज़र आ रहा है। कुर्ता पायजामा पहने लालू की यह मूर्ति जन्माष्मटी के अवसर पर बनाई गई है। साथ ही लालू के दूसरे हाथ में एक बासुरी, गले में तीन माला भी नज़र आ रहा है। इस मूर्ति को लालू प्रसाद का हेयर कट (लालू कट) सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है।

आपको बता दें कि लालू यादव की मूर्ति पहले भी बनाई जा चुकी है। उनकी मूर्ति को लोग खूब पसंद करते हैं। इस मूर्ति की तस्वीर को सबसे पहले राघोपुर के सुनील यादव के अकाउंट पर शेयर की गई थी। इस पोस्ट के कैप्शन की बात करें तो यह लिखा था कि “मेरा एक ही धर्म है और वो लालू जी की विचारधारा को उन्ही के अंदाज में जन-जान तक पहुंचना, कृष्ण जन्माष्टमी पर आदरणीय लालू जी की मूर्ति बनाकर जन्माष्टमी की पूजा की”