Bihar

उत्तर प्रदेश में जदयू को सीट दिलवाने पर ललन सिंह ने आरसीपी सिंह से क्या कहा, आइए जानते हैं….

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: कल यानि रविवार को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह और आरसीपी सिंह एक साथ दिखे। बैठक के दौरान 5 राज में आगामी चुनाव को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसके अलावा जातिगत जनगणना को लेकर भी बात छिड़ी। सबसे दिलचस्प बात यह देखी गई कि किस तरह से जदयू के सदस्य बीजेपी की टांग खींचने में लगे हैं। इससे यह माना जा सकता है कि जदयू को विश्वास हो गया है कि हम बीजेपी के खिलाफ चले भी जाए तो हमारा कोई नुकसान नहीं होने जा रहा।

क्या जदयू कर रही बीजेपी को फंसाने की तैयारी

कल की बैठक के बाद ऐसा माना जा सकता है कि नीतीश बीजेपी को फंसाने की तैयारी कर रहे हैं। जेडीयू की बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर आवाज उठाई गई। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जातिगत जनगणना हमारे लिए मुख्य मुद्दा है। इसपर नीतीश कुमार को जागरुक होना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार जातिगत जनगणना के लिए तैयार नहीं होती है तो जेडीयू को सड़क पर उतरने के लिए तैयार रहना चाहिये. इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या जदयू बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर चुकी है।

आरसीपी सिंह ने किया केसी त्यागी का विरोध

आपको बता दें कि पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी जब बीजेपी उन्होंने का विरोध करने में लगे थे, नीतीश कुमार ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। मुख्यमंत्री भी उनकी राह से सहमत दिखे। मगर केंद्रीय मंत्री आऱसीपी सिंह द्वारा उनकी राय पर आपत्ति जताई गई। आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार है औऱ अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं कर सकते। इसके बाद जदयू के किसी नेता द्वारा इसपर टिप्पणी नहीं की गई। साथ ही आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जेडीयू की बैठक में जोर-शोर से चर्चा हुई। केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू को उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहिए। अन्य सदस्यों द्वारा भी इसपर सहमति जताई गई।

कौन पड़ेगा किस पर भारी

वही दूसरी ओर ललन सिंह ने आऱसीपी सिंह से कहा कि आप केंद्र सरकार में मंत्री हैं। इस नाते उत्तर प्रदेश में जदयू को सीट दिलवाने की ज़िम्मेदारी आपकी होनी चाहिए। आरसीपी सिंह ने इस पर कोई टिपण्णी नहीं की और वो खामोश रहे। अब आने वाला वक़्त ही बताएगा कि जदयू बीजेपी के साथ क्या चाल चलती है और कौन किस पर भारी पड़ता है। साथ ही यह भी देखने लायक होगा कि क्या आरसीपी सिंह जदयू को उत्तर प्रदेश में सीट दिलवा पाते हैं या नहीं।

Related Articles

Back to top button