
The India Top Desk: अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बीते दिनों भगवान राम को काल्पनिक बताया था। इस बार मांझी ने देश में हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगाने की मांग की है।
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘अब वक्त आ गया है जब देश में हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगा दी जाए। धार्मिक जूलूसों के कारण देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। इसे तुरंत रोकना होगा।’
हालांकि मांझी ने किसी एक धर्म की ओर इशारा नहीं किया है। उन्होंने देश में होने वाले हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगाने की मांग की है। मतलब ज़ाहिर सी बात है, जीतन राम मांझी ने हिन्दू, मुस्लिम और अन्य धर्म के लोगों को धार्मिक जुलुस बंद करने की बात कही है। गौरतलब है कि बीते दिनों राम नवमी के अवसर पर भव्य जुलुस निकाला गया था।