Bihar

जदयू की कार्यकारिणी समिति की बैठक आज, नीतीश-ललन-आरसीपी दिखेंगे एक साथ

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: पटना के जदयू मुख्यालय में आज यानी शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें कुछ अहम मुद्दो पर चर्चा होगी।

शाम 4 बजे शुरू होगी बैठक

बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी जिसमें नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ सिंह, 23 राज्यों के अध्यक्ष, सभी सांसद, राज्य सरकार के मंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक को संबोधित करेंगे।

जातिगत जनगणना होगा अहम मुद्दा

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार द्वारा जातिगत जनगणना को लेकर चर्चा की जाएगी। इससे पहले नीतीश कुमार इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात भी कर चुके हैं। साथ ही आपको बता दें कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर मुहर लगाई जा सकती है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button