
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: जदयू के नेता कामेश्वर सिंह ने बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। कामेश्वर सिंह ने कहा था कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मेरी स्कार्पियो हथिया रखी है जिसके बाद कई अटकलें सामने आने लगी थी। अब कामेश्वर सिंह ने सांसद की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की है। जेडीयू नेता ने जनार्दन सिंह को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि बीजेपी सांसद सिग्रीवाल को संसद की पेट्रोलियम कमेटी से हटाया जाए। कामेश्वर सिंह का कहना है है कि बीजेपी सांसद लोगों को परेशान करते हैं।

कामेश्वर सिंह ने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है था की मैंने चुनाव के दौरान क्षेत्र जाने के लिए उन्हें स्कार्पियो दिया था मगर उन्होंने अब तक वापस नहीं किया। इतना ही नहीं जदयू नेता ने कामेश्वर सिंह पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। कामेश्वर सिंह का कहना है कि मेरे पेट्रोल पंप पर तीन बार छापेमारी हुई। जनार्दन सिंह से मेरी जान को खतरा है। मैंने जब उनसे अपनी स्कार्पियो वापस मांगी तो वो मुझसे भीड़ गए।
चुनाव के दौरान क्षेत्र घूमने के लिए दी थी स्कार्पियो
कामेश्वर सिंह ने बताया है कि मैंने उन्हें 17 अगस्त 2020 को उन्हें क्षेत्र घूमने के लिए गाडी दी थी। मैंने अपने बेटे के नाम पर किश्त में स्कॉर्पियो खरीदी। जब मैंने उन्हें गाड़ी लौटाने को कहा तो वो हर बार बहाने बनाने लगे। मैंने कई अन्य लोगों की भी उनसे संपर्क करवाने की कोशिश की मगर अब तक उन्होंने मेरी गाडी वापस नहीं की। बाद में मुझे पता चला की उन्होंने मेरी स्कार्पियो अपने बेटे के पास बेंगलुरु भेज दी। जदयू नेता ने बीजेपी सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने स्कार्पियो की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी की तालाश कर उसे वापस ले आई है।