बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को सोशल मीडिया पर जान मारने की धमकी मिली है। पार्टी कार्यकर्ता के फेसबुक पोस्ट पर ये धमकी दी गई है। पोस्ट में लिखा गया है कि परबत्ता के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को कल गोली मार दिया जाएगा। जेडीयू कार्यकर्ता गौतम कुमार ने परबत्ता थाने में रीतेश कुमार के खिलाफ आवेदन दिया है। वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने वीडियो जारी कर डीजीपी व एसपी से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।