Bihar

शाहाबाद और पूर्वांचल से पटना पहुंचना होगा आसान, कोईलवर में नये सिक्स लेन पुल के दूसरे लेन का हुआ उद्घाटन

शाहाबाद और पूर्वांचल समेत अन्य जिलों और राज्यों को बिहार की राजधानी पटना से जोड़नेवाला नया कोईलवर सिक्सलेन पुल बनकर तैयार हो गया है. आज इसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. उद्घाटन के दौरान स्थानीय सांसद और ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह कोईलवर में आयोजित उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे.

कोईलवर के पुराने अब्दुल बारी पुल के समानांतर बने छह लेन के पुल से शनिवार से विधिवत परिचालन शुरू हो गया. हालांकि परिचालन पहले से शुरू है, लेकिन आज उद्घाटन के बाद इसका विधिवत संचालन शुरू हो गया. पुराने अब्दुल बारी पुल के समानांतर बने 1.5280 किलोमीटर के छह लेन के पुल के डाउनस्ट्रीम के तीन लेन का निर्माण 266 करोड़ से हुआ है. बता दें कि अपस्ट्रीम के तीन लेन का उद्घाटन 10 दिसंबर 2020 को ही हो चुका है तथा उसपर परिचालन शुरू है

कभी जाम के तामझाम से नाकाम ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कोईलवर मशहूर था. एक जमाने से शाहाबाद, पूर्वांचल समेत अन्य जगहों से पटना जाना टेढ़ी खीर साबित होता था. आरा से पटना की 55 किमी की दूरी तय करने में लोगों के पसीने छूट जाते थे. पुराने अब्दुल बारी पुल के सिंगल लेन के होने की वजह से गाड़ियों का परिचालन बारी-बारी से रोक कर कराया जाता था. इस वजह से जाम इतनी विकराल हो जाती थी की कहना मुश्किल था. अब नये पुल के बन जाने से आरा से पटना की 55 किमी की दूरी तय करने में 55 मिनट का भी समय पर्याप्त होगा

कोईलवर में बना नया सिक्सलेन पुल व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. डोरीगंज बबुरा के बीच गंगा नदी पर बने पुल, सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे, मोहनिया-आरा पथ सासाराम-आरा और आरा-बक्सर पथ के बन जाने से पुराने कोईलवर पुल पर दबाव काफी बढ़ गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button