Bihar

हड़ताली सफाईकर्मियों को दी गई हिदायत, सफाई कार्य में बाधा डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं। आज उनके हड़ताल का चौथा दिन है। सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण नगर में कचड़े का ढेर जमा हो गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकाय प्रशासन को हड़ताली सफाईकर्मियों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किये हैं। हड़ताली कर्मियों को यह हिदायत दी गई है कि अगर वो सफाई कार्य में बाधा डालेंगे तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर निवासियों का कहना है कि जगह जगह पर कचरे का ढेर जमा है जिसके कारण हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव सतीश कुमार सिंह ने सभी जिलों के जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को निर्देश जारी कर कहा कि हड़ताली कर्मचारी सफाई कार्य में किसी प्रकार का बाधा डालने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें की गुरुवार को इस हड़ताल को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने राज्य के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस बैठक में मौजूद रहे कार्यपालक पदाधिकारीयों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारी के माध्यम से साफ़ सफाई कराया जा रहा है। सफाईकर्मियों के इस हड़ताल से लोगों का जीना हराम हो गया है।

Related Articles

Back to top button