Bihar

बच्चों पर वायरल फीवर का बढ़ता प्रकोप, राज्य सरकार अलर्ट मोड पर…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार में बच्चों पर वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। इस बुखार की चपेट में आने से कई बच्चों की जान चली गई है। इसको लेकर बिहार सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। वायरल बुखार की महामारी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज,अस्पताल, जिला अस्पतालों और प्राथमिक चिकित्सा अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वायरल फीवर को चिंताजनक बताते हुए बच्चों के इलाज को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें की वायरल बुखार से स्थिति इतनी गंभीर होती जा रही है कि सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की तीन टीमों को मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान भेज दिया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के मुताबिक बच्चों के वायरल बुखार, सर्दी-खांसी, न्यूमोनिया से संबंधित कई मामले अस्पतालों में आए हैं। डॉक्टरों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने ड्यूटी तक अस्पताल में मौजूद रहे। इस दौरान कोई भी डॉक्टर अगर अस्पताल में नहीं रहे तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिहार में बच्चे तेजी से बीमार हो रहे हैं। उनमे निमोनिया और अन्य गंभीर बीमारी की शिकायत आ रही है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मुजफ्फरपुर में भर्ती 30 बच्चों में निमोनिया के लक्षण हैं। सभी बच्चे सामान्य इलाज से ठीक हो रहे हैं। इसके अलावा 75 बच्चे मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। ये बच्चे अलग-अलग बीमारियों की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे। बच्चों के गंभीर हालत को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।

Related Articles

Back to top button