
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज हो गई है. खासकर भाजपा और जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल की एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग पर HAM नेता दानिश रिजवान के बयान के बाद बचौल ने उन्हें सांप्रदायिक कह दिया. जीतनराम माझी की पार्टी HAM ने समर्थन करते हुए कहा कि पटना एसएसपी ने कुछ गलत नहीं कहा है.
उन्पहोंने कहा कि टना एसएसपी स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग पड़के गए हैं उनका कहना है कि आरएसएस के तर्ज पर हमलोग भी ट्रेनिंग दे रहे हैं. उन्होंने कोई भी बात गलत नहीं कही है. जो पकड़ें गए हैं, उनके बयान को उन्होंने बताया है. अब इसका राजनितीक तुल दिया जा रहा है. पहले एसएसपी के बयान को समझे.
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर दानिश रिजवान ने कहा कि उनको मुस्लमानों में आतंकवादी दिखाई देता हैं. देश में अलग आतंकवादी दिखाई देता है. सबसे अच्छे छवि के तो अभी वहीं हैं. बचौल साहब सिक्योरिटी लेकर घुमते हैं. सिक्योरिटी लेकर इसलिए वे घुमते है कि वे किसी भी तरह के गलत बयान देकर उनका सुरक्षा बढ़ जाए. बकलोल साहब को ऐसे बयानबाजी से बचना चाहिए. हरिभूषण ठाकुर बकलोल टाइप के नेताओं के बयानबाजी से बचना चाहिए. बीजेपी को ऐसे नेताओं के उपर कार्रवाई करना चाहिए.
दरअसल, पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने RSS की तुलना PFI से कर दी. पटना SSP ने कहा कि जिस तरह RSS अपनी शाखा में लाठी की ट्रेनिंग देती हैं. ठीक उसी तरह से ये लोग भी शारिरीक प्रशिक्षण के नाम पर युवाओं को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे थे. साथ ही अपने एजेंडे से यूथ का ब्रेन बॉश कर रहे थे.