
केंद्र सरकार की तरफ से सेना बहाली के लिए लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में सत्याग्रह मना रही है. इस कड़ी में बिहार कांग्रेस के तरफ से पटना साहिब स्थित चौक पर सत्याग्रह धरना दिया गया. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और युवा नेता कन्हैया समेत कई नेता शामिल हुए. इस दौरान कन्हैया कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा. कुछ युवाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी और देशद्रोही बताया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नारेबाजी कर रहे युवाओं के बीच मारपीट भी हुई.
दरअसल पटना सिटी में सत्याग्रह प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार जिस समय भाषण दे रहे थे, उसी दौरान एक युवक उनका विरोध करने लगा. और कन्हैया कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद बाकी युवा भी उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे. यहां तक कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नारेबाजी कर रहे युवाओं के बीच मारपीट भी हुई. युवाओं का कहना था कि वो देश के खिलाफ बातें करते हैं. इसलिए वो उनका विरोध कर रहे हैं. हंगामे के बीच कन्हैया कुमार ने आनन-फानन में अपना भाषण खत्म किया और उन्हें सुरक्षाकर्मियों द्वारा वहां से निकाला गया.
कन्हैया कुमार ने अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना बिहार के युवाओं पर भारी पड़ेगी. सेना की नौकरी करना हमारे लिए गर्व की बात है. साथ ही अपने भाषण के दौरान कन्हैया ने लोगों से पूछा कि क्या सेना को ठेका के हवाले कर दिया जाना चाहिए?. इससे पहले भी कन्हैया कुमार ने अग्निपथ योजना को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस योजना के लागू होने के बाद देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है. कन्हैया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश में रक्षा सुधार के पक्ष में है लेकिन एनडीए सरकार देश की सेवा करने के इच्छुक देशभक्तों के सपनों को कुचल रही है.