
पटना में सड़क पर ही दो परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। क्या महिला, क्या पुरुष सभी आपस में मारपीट करते नजर आए। महिला ने दूसरी के बाल खींचे तो पुरुष ने बेल्ट-लात-घूंसों से एक-दूसरे को मारा। ये नजारा राजधानी पटना के गर्दनीबाग में स्थित महिला थाना परिसर में गुरुवार की शाम दिखाई दिया.
दरअसल, यहां दो परिवार आपसी विवाद सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन थाने से बाहर निकलते ही दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बातों ही बातों में विवाद इतनी बिगड़ गई कि दोनों आपस में भिड़ गए। थाना परिसर में ही दोनों परिवारों के बीच लात,घूंसे,बेल्ट,जूता,चप्पल चलना शुरू हो गया। बीच सड़क पर ही दोनों परिवारों ने जमकर उठापटक शुरू कर दी.
थाना परिसर से लेकर गर्दनीबाग मार्ग तक यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इसी बीच कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करके वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया.
मारपीट के बाद में दोनों परिवार अपने-अपने घर लौट गए। हालांकि इस मामले में महिला थाना या गर्दनीबाग पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है