
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटना : बिहार की राजधानी पटना आज यानि बुधवार को एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी लूट जैसे घटना को अंजाम दिया है। हथियार के नौक पर बदमाशों ने दवा कारोबारी से 5 लाख लूट लिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। प्रशासन आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है।
यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित गोविंद मित्रा रोड की बताई जा रही है। बताया गया की कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े दवा कारोबारी से 5 लाख की लूट को अंजाम दिया है। वहीं पीड़ित के अनुसार, कुछ लोगों ने हथियार के नौक पर दवा कारोबारी को लुटा है। लूटने के बाद बदमाश भागने में सफल रहे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सुचना पीरबहोर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट चुकी है। पीड़ित के बयान के आधार पर मामला को दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि गोविंद मित्रा रोड में लूट की यह कोई न्य या पहला घटना नहीं है। इस तरह की घटना कुछ महीने पहले ही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दवा व्यवसायी के कर्मचारी से करीब 10 लाख की लूट को अंजाम दे चुके है। उसके बाद भीड़ के हत्थे चढ़े लुटेरे की जमकर पिटाई भी की गई थी।