Bihar

पटना में एक कंपनी के स्टाफ ने लगाया फ़िल्मी दिमाग, पीड़ित भी वही और अपराधी भी

THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : पटना में बीते दिनों गाँधी मैदान थाना छेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आयी थी | इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से पूरी जाँच पड़ताल की है | पुलिस ने यह खुलासा किया 1 सितम्बर को अंकित मेटर एंड प्राइवेट दुर्गापुर की कंपनी के कर्मचारी से 57 लाख 49 हज़ार रुपियों की लूट की थी | इस घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी अपने थाने की अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जाँच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे | पुलिस ने पीड़ित और अन्य स्टाफ के लोगों से पूछताछ की |

कंपनी के स्टाफ ने अपने बयान में बताया कि 3 अपराधकर्मियों ने शराब की बोतल तोड़कर उनके ऊपर दाल दी | अपराधियों ने उन्हें जलन देने की धमकी भी दी | इसी उन्हें डरा-धमका कर इस वारदात को अंजाम दिया | एसएसपी ने कहा कि पीड़ित के बयान में विरोधाभास था | पुलिस की टीम ने घटनास्थल की जाँच की जिसमें पुलिस ने जाँच में पाया कि तीनों अपराधी पैसे को लूट कर आराम से चलते बने | पुलिस ने कहा कि जाँच एवं घटनाक्रमों के विश्लेषण से स्पष्ट हो रहा था कि इस सब में कंपनी के कर्मचारी की मिलीभगत है |

उस कर्मचारी से पुलिस ने पूछताछ की थी | उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि घटना का साजिशकर्ता वो खुद था और मालिक को चकमा देने की नीयत से लूट का षड्यंत्र भी खुद ही रचा था तत्काल उसके निशानदेही पर 40 लाख रुपये नगद बरामद किया गया | पटना एसएसपी ने बताया इस लूट का मास्टर कर्मचारी रवि भास्कर है | उसके अन्य साथी को पकड़ने के लिए पुलिस रेड कर रही है | कर्मचारी के पास से पुलिस ने पैसे बरामद किया है |

Related Articles

Back to top button